Posts

Image
ब्रम्ह मुहुर्त में उठे डोकरा, दिनड़ो उगावे खेता में बेपार होया जागे छोकरा, मनड़ो लगावे दोस्ता में!!

clature of maru pradesh

Image
 कैसी हो दोस्त तुम तो उड़ जाती हो पर ये अंग्रेज़ो के बिचाये कांटे तो हमे चुभते है! ऊपर से कंटीले तार, करंट के झटके, लोहे की जालियां बहुत परेशान है हम तो आजकल! ओरण के चारो ओर ढाणियां बन गई ओर खेत खेत इंसान ने घर बना लिये जिससे कुतों की संख्या भी बढ गई है ओर रात भर बिजली के बल्ब जलते रहते हैं हमारी तो जिंदगी हराम हो गई है! तालाबों पर भी देवताओं के मंदिरों में पहले बिजली नहीं थी पर अब रातभर चाईना की डेकोरेशन लाईटे चमचमाती है पानी पीने भी नहीं जा सकते वहाँ तो!  मेरे हाल भी कम खराब नहीं है हिरण बाबू, आसमान में खींचे गये हाईटेंशन तार,पवन चक्की के पंखें मोबाइल टावरो की तंरगे, केमिकल वाला पानी ओर शौक से उडती पतंगो की डोर से हजारों पंछी मर रहे हैं!  हम सब तो आंदोलन ओर धरना प्रदर्शन भी किसके सामने करे बहन!हक तो हमारा भी किसानों ने बहुत मारा है पर अपने हक ना छिन जाये उसके डर से सब धरना प्रदर्शन पर बैठे है !  
Image
रहण दे न       क्यू बेमतलब के अंदाजे                   लगावे ह कभी रूबरू  होंगे असली किरदार त।। pendu jatt खोल देंगे हाम भी अपना पिटारा उस्ताद टेम आण दे       तेरा तो हाल व्हाट्सपिये बतावे ह  म्हारे चर्चे तो अंग्रेजी अखबारो में होवेंगे।।